शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: पटना , बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (12:09 IST)

97 वर्षीय वृद्ध का अपहरण कर नामांकन भरवाया

97 वर्षीय वृद्ध का अपहरण कर नामांकन भरवाया -
पटना। बिहार में एक 97 वर्षीय वृ‍द्ध का अपहरण कर लिया गया और बाद में उससे जबरन नामांकन दाखिल करवा दिया गया। इस वृ‍द्ध का कसूर मात्र इतना है कि उनका नाम भी रामविलास है जो कि लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख का नाम है।

वैशाली जिले के राम विलास भगत का अपहरण कर लिया गया और उनसे हाजीपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र के लिए जबरन नामांकन दाखिल करवा दिया गया। नामांकन पत्रों में नाम लिखा गया, रामविलास पासवान, जबकि वृ‍द्ध ने इतनी उम्र में खुद भी कभी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं की होगी।

लेकिन, भाग्य की बात कि 16 अप्रैल को वैशाली जिले के मीलेस पाकरी गांव के रामविलास का उनके घर से ही अपहरण कर लिया गया। फिर उनका एक शपथपत्र बनवाया गया जिसमें कहा गया कि उनका नाम रामविलास पासवान है। जब भगत के परिजनों को इस बात का पता चला तो उनके आश्चर्य की सीमा नहीं रही। जब उनके परिजनों को इस बात का पता चला कि परिवार के मुखिया का अपहरण कर लिया गया है तो उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्हें जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट कर ‍दी जाएगी।

जब उन्हें रिहा कर दिया गया तो भगत और उनके परिजन पासवान के घर आए और उन्हें बताया कि किस तरह उनका अपहरण कर लिया गया था और उन्हें चुनाव में एक प्रत्याशी बना दिया गया। भगत का कहना था कि उन्हें एक रात हिरासत में रखा गया और उनसे जबरन नामांकन पत्र दाखिल कराया गया।

उनकी बहू कुसुम देवी का कहना है कि उनके ससुर का उपनाम भगत से बदलकर पासवान करवा दिया गया। लोक जनशक्ति के नेता राम विलास पासवान का कहना है कि लोगों के दिमाग में भ्रम पैदा करने के लिए ऐसा किया जाता है और पिछली बार भी उनके खिलाफ पांच रामविलास पासवानों को खड़ा कर दिया गया था। हाजीपुर में सात मई को मतदान होना है।