• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 नवंबर 2013 (22:27 IST)

चुनाव की नि:शुल्क जानकारी देगी फेसबुक

विधानसभा चुनाव 2013
FILE
नई दिल्ली। मतदाता अपने विधानसभा व लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की जानकारी अब अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफामर्स (एडीआर) तथा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने प्रत्याशियों के बारे में जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए हाथ मिलाया है।

यहां जारी संयुक्त बयान के अनुसार मतदाता प्रत्याशियों से जुड़ी सारी जानकारी फेसबुक के जरिए सीधे अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकेंगे। इसमें प्रत्याशी का पेशेवर, शैक्षणिक, वित्तीय तथा आपराधिक रिकॉर्ड भी शामिल होगा।

इसमें यूएसएसडी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल होगा। इस प्रौद्योगिकी से इंटरनेट के बिना ही फोन पर फेसबुक का उपयोग किया जा सकता है।

इसके अनुसार उपयोक्ता को इसके लिए अपने मोबाइल फोन पर फेसबुक के इस्तेमाल के लिए 'स्टार325हेश' दबाना होगा। इसके बाद चुनाव मीनू में जाना होगा या सीधे ही 'स्टार325स्टार35हेश' दबाना होगा।

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा है, 8.2 करोड़ भारतीय नियमित रूप से फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल के जरिए इसका इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। (भाषा)