शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 अगस्त 2014 (00:12 IST)

रतन टाटा ने खरीदी 'स्नैपडील' में हिस्सेदारी

रतन टाटा ने खरीदी ''स्नैपडील'' में हिस्सेदारी -
FILE
नई दिल्ली। टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी स्नैपडील डॉट कॉम में छोटी हिस्सेदारी खरीदी है। यह कंपनी अगले साल मार्च तक 20 लाख डॉलर सकल उत्पाद मूल्य (जीएमवी) हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

स्नैपडील ने बुधवार को कहा कि टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने कंपनी में ‘व्यक्तिगत निवेश’ किया है। स्नैपडील के सह-संस्थापक व सीईओ कुणाल बहल ने कहा, रतन टाटा ने कंपनी में व्यक्तिगत स्तर पर निवेश किया है। मैं व हमारी टीम उनसे बहुत कुछ सीख सकती है। उन्होंने हालांकि निवेश राशि का खुलासा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने ढाई साल में एक अरब जीएमवी को छू लिया और मार्च 2016 तक वह दो अरब जीएमवी का लक्ष्य लेकर चल रही है। उल्लेखनीय है कि अजीम प्रेमजी ने भी प्रेमजी इन्वेस्ट के जरिए कंपनी में निवेश किया है।

अपनी स्थापना के समय से करीब 40 करोड़ डॉलर जुटा चुकी स्नैपडील ने 3 अरब डॉलर के भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए लॉजिस्टिक व परिचालनों पर करीब 10 करोड़ डॉलर निवेश किया है। उन्होंने कहा कि स्नैपडील ने पिछले दो साल में साल दर साल 600 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की है। (भाषा)