गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो एक्सपो 2014
Written By WD

बजाज लाया भविष्य की कार कॉन्सेप्ट कार ‘U Car’

ऑटो एक्सपो 2014, ग़्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया...

बजाज लाया भविष्य की कार कॉन्सेप्ट कार ‘U Car’ -
इस बार ऑटोएक्स्पो में कार निर्माताओं का ध्यान छोटी कारों के साथ साथ फ्युचर कारों पर भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारतीय यातायात और भीड़ भरी सड़कों के लिए एक नई कॉन्सेप्ट कार लॉन्च की है। बजाज ने ऑटो एक्सपो 2014 में अपनी कॉन्सेप्ट कार ‘U Car’ पेश की है।

S. Sisodiya
WD

यह कार 4-वाल्व, लिक्विड कूल्ड इंजन और ट्रिपल स्पार्क के साथ है। इसमें फ्रंट व्हील ट्रांसमिशन है। यह कार टू-सीटर है जो शहरों में ट्रैफिक की परेशानी को ध्यान में रखकर बनाई गई है और गैसोलीन से चलेगी। कंपनी को उम्मीद है कि यह कार अगले 2 सालों में बाजार में आ जाएगी।