शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. लोग नरेन्द्र मोदी से मांग रहे हैं 15 लाख रुपए
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 नवंबर 2014 (12:49 IST)

लोग नरेन्द्र मोदी से मांग रहे हैं 15 लाख रुपए

लोग नरेन्द्र मोदी से मांग रहे हैं 15 लाख रुपए - लोग नरेन्द्र मोदी से मांग रहे हैं 15 लाख रुपए
नई दिल्ली। कालाधन का मुद्दा भाजपा सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए मुसीबत बन रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मोदी से लोग 15 लाख रुपए का हिसाब मांग रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले कहा था कि भारत का सारा काला धन वापस आ गया तो वह इतना पैसा होगा कि देश के गरीबों के अकाउंट में 15 लाख रुपए डाले जा सकते हैं। जैसे ही नरेन्द्र मोदी अपने ट्‍विटर अकाउंट पर ‍ट्‍वीट करते हैं तो लोग उन्हें रिप्लाई करके 15 लाख रुपए का हिसाब मांगते हैं।  

मोदी ने अपने निजी 'ट्विटर हैंडल' @narendermodi पर तुर्की के लोगों को उनके नेशनल डे की शुभकामनाएं दीं  इस ट्वीट पर उन्हें करीब 360 रिट्वीट और 794 फेवरेट्स मिले,  लेकिन वहीं इस ट्वीट पर एक जंग भी छिड़ गई। मोदी के इस ट्वीट के रिप्लाई में ज्यादातर लोगों ने मोदी से एक ही सवाल पूछा था, 'मेरे 15 लाख रुपए कहां हैं सर?' ऐसे और कई यूजर्स हैं जो प्रधानमंत्री से उनके हर ट्वीट पर यही सवाल पूछ रहे हैं। खबरें ये भी हैं आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं, जो बीजेपी और प्रधानमंत्री को यह कालेधन मुद्दे पर घेर रहे हैं।