शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Chief Minister
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 मार्च 2017 (18:52 IST)

कैसे हैं कट्‍टर हिन्दू छवि वाले आदित्यनाथ के तेवर...

कैसे हैं कट्‍टर हिन्दू छवि वाले आदित्यनाथ के तेवर... - Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Chief Minister
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद के लिए नाम घोषित होने के बाद शनिवार को महंत आदित्यनाथ ने कहा कि हमें विकास के मार्ग पर चलना है और राज्य का विकास करना है। 
उन्होंने कहा कि मुझे राज्य के विकास के लिए 325 विधायकों के साथ चाहिए। हम सब मिलकर यूपी का विकास करेंगे। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है, अत: इसे अकेला संभालना मुश्किल है। इसके लिए मुझे दो सहयोगियों की दरकार रहेगी। इसका सीधा अर्थ है कि राज्य में दो उपमुख्‍यमंत्री भी होंगे। 
 
हालांकि उन्होंने अपने तेवरों के अनुरूप हिन्दुत्व को लेकर कोई बात नहीं की। उन्होंने सिर्फ राज्य में विकास की बात कही है। योगी ने केशव प्रसाद मौर्य को धन्यवाद भी दिया।
ये भी पढ़ें
छेड़छाड़ का विरोध करने पर मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों पर हमला