• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. yogi adityanath meet narendra modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (08:06 IST)

मोदी से मिले योगी, दिया कामकाज का हिसाब और केंद्र से मांगी मदद

मोदी से मिले योगी, दिया कामकाज का हिसाब और केंद्र से मांगी मदद - yogi adityanath meet narendra modi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंतरराज्यीय परिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। मोदी के साथ योगी की बैठक एक घंटे से ज्यादा चली। वहीं, योगी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ामंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की।
 
योगी ने दिल्ली में सुबह 10 बजे से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक कई बैठकों में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से यूपी सदन में मिले। आदित्यनाथ ने अलवर के सांसद स्वामी चांद नाथ से भी मुलाकात की। अलवर में गौ तस्करी के आरोप में काफी बवाल चल रहा है। योगी ठीक 6 बजे 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे और 7 बजकर 30 मिनट पर बाहर निकले। रविवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद योगी लखनऊ वापस चले गए।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक घंटे से ज्यादा चली बैठक में योगी ने राज्य में अब तक के अपने कामकाज की जानकारी दी। खासतौर से उत्तर प्रदेश भाजपा के संकल्प पत्र को लागू करने की दिशा में चल रहे काम की जानकारी प्रधानमंत्री को दी साथ ही किसानों की कर्ज माफी जैसे बड़े फैसले को लागू करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मोदी ने किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर उनकी बात को काफी गौर से सुना।
 
मदद की मांग : इसके साथ ही केंद्र की विभिन्न योजनाओं खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और उज्ज्वला योजना का लाभ तेजी से गरीब आदमी तक पहुंचाने में केंद्र की मदद पर जोर दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य के बुंदेलखंड और पूर्वांचल जैसे पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए और धन की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राज्यों को विभिन्न विकास गतिविधियों के लिए और धन मिलना चाहिए।
 
सूत्रों ने बताया कि आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह पूर्वांचल और बुंदेलखंड के विकास के लिए और धन प्रदान करे। पूर्वांचल में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार के हिस्से आते हैं। वहीं बुंदेलखंड सूखा से प्रभावित क्षेत्र है और यह मध्य प्रदेश से लगा है।
 
मुख्यमंत्री ने ये बातें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में कहीं। सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। आदित्यनाथ का बयान राज्य के 2.1 करोड़ छोटे और मझोले किसानों की कर्ज माफी की घोषणा करने के कुछ दिनों बाद आया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके तहत कुल 36 हजार 359 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
9 राज्यों में उपचुनाव संपन्न, चुनावी हिंसा में 8 मरे