शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Wyapmn scam
Written By
Last Modified: भोपाल , सोमवार, 6 जुलाई 2015 (17:33 IST)

व्यापमं घोटाला मामले में आरोप-प्रत्यारोप जारी

व्यापमं घोटाला मामले में आरोप-प्रत्यारोप जारी - Wyapmn scam
भोपाल। पिछले 2 दिनों में मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले से जुड़ी 2 मौतों के बाद सोमवार को प्रदेश की राजधानी के राजनीतिक गलियारों में सत्तारुढ़ और विरोधी पार्टी के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने सोमवार को कहा कि अब तक घोटाले से किसी न किसी तरह जुड़े कम से कम 45 लोग मारे जा चुके हैं। कांग्रेस इस मामले में सीबीआई या उच्चतम न्यायालय की निगरानी में किसी एजेंसी द्वारा इन मौतों की जांच किए जाने की मांग करती है।
 
यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री पाक-साफ हैं तो उन्हें सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही वर्तमान में घोटाले के मामले की जांच की उच्च न्यायालय निगरानी कर रहा है, फिर भी चौहान सीबीआई जांच की अनुशंसा कर सकते हैं।
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि घोटाले की जांच कर रहे विशेष कार्यबल और उसकी निगरानी कर रहे विशेष जांच दल जो जांच कर रहे हैं, उसकी भी जांच की जानी चाहिए।
 
यादव ने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग को लेकर जल्द ही प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान करेगी। विधानसभा के आने वाले मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया जाएगा और विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे की अगुवाई में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे। 
 
सोमवार सुबह सागर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रही एक महिला सब इंस्पेक्टर की कथित आत्महत्या पर भी सवाल उठाते हुए यादव ने कहा कि महिला सब इंस्पेक्टर की तालाब में डूबने से मौत हुई है, जबकि उसे तैरना आता होगा, क्योंकि प्रशिक्षण के दौरान तैरना भी सिखाया जाता है। अगर उसे आत्महत्या ही करनी होती तो वह कोई और रास्ता भी चुन सकती थी।
 
प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर अनामिका कुशवाहा ने सोमवार सुबह कथित तौर पर तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसका पिछले दिनों व्यापमं से चयन हुआ था।
 
इस बीच कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री और प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्षी दल मौतों पर राजनीति कर रहा है और प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहा है।
 
मिश्रा ने कहा कि रविवार को दिल्ली के एक होटल में मृत पाए गए जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण शर्मा का व्यापमं घोटाले से कोई लेना-देना नहीं था। इसी तरह सब इंस्पेक्टर अनामिका का भी व्यापमं से कोई संबंध नहीं था।
 
कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए सत्तारूढ़ दल के एक और मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि अब तक जिन 25 लोगों की मौत हुई है, उनकी किसी की भी मौत का संबंध व्यापमं से नहीं था।
 
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने भी भाजपा पर आरोपों का सिलसिला जारी रखते हुए कहा कि एसटीएफ और एसआईटी जांच को भटकाने की कोशिश कर रही हैं। अब तक केवल परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बड़े-बड़े दलाल और घोटाले से जुड़े बड़े नाम स्वच्छंद घूम रहे हैं। (वार्ता)