शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. wrestler Kripashankar Bishnoi, Lav Kush Ramlila, Ramlila staged
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (00:46 IST)

इंदौर के पहलवान कृपाशंकर दिल्ली में करेंगे रामलीला…बनेंगे मारीच

इंदौर के पहलवान कृपाशंकर दिल्ली में करेंगे रामलीला…बनेंगे मारीच - wrestler Kripashankar Bishnoi, Lav Kush Ramlila, Ramlila staged
नई दिल्ली। फिल्म 'दंगल' में आमिर खान के कोच व कुश्ती सिखाने वाले इंदौर के अंतरराष्ट्रीय पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई दिल्ली में 1 से 12 अक्टूबर तक होने वाली लवकुश रामलीला में मारीच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसी के साथ फिल्म 'सुल्तान' में जहां सलमान खान के कोच बने भारत केसरी पहलवान जगदीश कालीरमण अहिरावण का किरदार निभाएंगे। 
यह पहला मौका है, जब फिल्म व सीरियल कलाकारों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी रामनीला में अभिनय करने का मौका दिया गया है। लवकुश रामलीला कमेटी के प्रधान अशोक अग्रवाल ने तय किया है कि फिल्म व सीरियल कलाकारों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी रामलीला में शामिल किया जाए। 
एक अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक भरत मिलाप से संपन्न होने वाली दिल्ली के रामलीला मैदान में मंचित लवकुश रामलीला कमेटी की रामलीला इस वर्ष हाईटेक होगी, क्योंकि इसका लाइव प्रसारण होने के अलावा 100 से अधिक आरडल्ब्यूए संगठनों की कॉलोनियों में भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा तथा यू ट्यूब के माध्यम से भी दर्शक देख सकेंगे। 
 
सोनी चैनल पर आने वाले सीरियल वीर हनुमान में रावण की भूमिका निभाते हुए अत्यंत लोकप्रियता हासिल करने के साथ-साथ देश के घर-घर में सिनेमा व सीरियल प्रेमियों में अपनी पैठ बना चुके आर्य बब्बर सहित 60 फिल्मी और प्रमुख सीरियलों के कलाकार इसमें मुख्य भूमिकाओं में होंगे। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजा मुराद सीता के पिता के राजा जनक की भूमिका में होंगे। मशहूर नृत्यांगना सुधाचंद्रन रानी कैकई के किरदार में दिखाई देंगी। 
 
इसके अलावा फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी, असरानी, शक्ति कपूर, गजेंद्र चैहान, राजा चौधरी, हिमांशु शिवपुरी, मेघना नायडू, खेल की दुनिया के बेताज बादशाह भारत केसरी जगदीश कालीरमण अर्जुन पुरस्कार विजेता, कृपाशंकर बिश्‍नोई अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाई देंगे तो सीता के रूप में अभिनेत्री गुरलीन चौपड़ा, कौशल्या के रूप में रितु शिवपुरी भी नजर आएंगी। 
 
स्मरण रहे कि देश की इस नामी रामलीला में सभी दलों के प्रमुख राजनेताओं द्वारा समय-समय पर अपनी भागीदारी की जाती है और भगवान राम की लीला देखने हेतु ज्यादा भीड़ जुटती है। इस बार की रामलीला फिल्मी सीरियल के कलाकारों द्वारा हाईटेक होगी तो इसमें इंद्र के रूप में मनोज प्रभाकर भी नजर आएंगे। बॉलीवुड के कलाकारों से सजने वाली पुरानी दिल्ली की लवकुश रामलीला तैयारियों में जुट गई है। 
 
रामलीला की तैयारियों के साथ-साथ रामलीला में अभिनय करने वाले कलाकारों की रिहर्सल भी शुरू हो चुकी है। रविवार को लवकुश रामलीला मंच के समीप फिल्मी सितारे रिहर्सल करते नजर आए। इनमें टीवी कलाकार अनुपम और साबू की जोड़ी अपने-अपने किरदारों में रिहर्सल करते देखे गए।