शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. will sunita kejariwal become Delhi cm
Last Updated : शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (18:01 IST)

पति के लिए छोड़ी थी लालबत्‍ती, क्‍या अब बन सकती हैं दिल्‍ली की सीएम?

पति के लिए छोड़ी थी लालबत्‍ती, क्‍या अब बन सकती हैं दिल्‍ली की सीएम? - will sunita kejariwal become Delhi cm
  • लालू के जेल जाने पर राबडी देवी बनी थी बिहार की सीएम
  • क्‍या दिल्‍ली में भी सीएम बन सकती हैं सुनीता केजरीवाल
  • सीएम पद की अटकलों में सुनीता और आतिशी का भी नाम
Sunita Kejriwal: दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी की गिरफ्त में हैं। अब तक उन्‍होंने सीएम पद से इस्‍तीफा नहीं दिया है। हालांकि वे दो बार हिरासत से ऑर्डर देकर अपना काम भी जारी रखे हुए हैं। इसी बीच अटकलों से खबरें आ रही हैं कि क्‍या केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल दिल्‍ली की सीएम बन सकती हैं। बता दें कि इन तमाम अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का नाम भी चर्चा में है।

बता दें कि एक समय ऐसा था जब अरंविद केजरीवाल सीएम बने तो उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल ने नौकरी से वीआरएस ले लिया और लाल बत्ती की गाड़ी भी छोड़ दी। बाद में वे पति अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर दिल्ली के विकास और प्रशासन में अपना योगदान देने लगीं।

क्‍या सुनीता बनेंगी सीएम : बता दें कि पूर्व आईआरएस अफसर सुनीता केजरीवाल और अरविंद केजरीवाल की जोड़ी काफी पुरानी है। दोनों ही आईआरएस अफसर रहे हैं। बता दें कि बिहार में जब लालू यादव जेल जाना पड़ा तो उनकी उनकी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। ठीक इसी तरह माना जा रहा है कि सुनीता केजरीवाल को दिल्‍ली के सीएम पद की जिम्‍मेदारी दी जा सकती है।

क्‍या है सुनीता की खासियत : सुनीता केजरीवाल पूर्व आरआरएस अधिकारी तो हैं ही साथ ही उन्हें 20 साल से ज्यादा सिविल सर्व‍िस का अनुभव है। उन्‍होंने जूलॉजी में मास्टर्स डिग्री ली है। 1993 बैच की आईआरएस अधिकारी सुनीता की पहली मुलाकात उस दौरान 1995 बैच के आईआरएस अधिकारी अरविंद केजरीवाल से भोपाल में हुई। दोनों ही एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिले। बाद में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद जब अरविंद केजरीवाल ने साल 2006 में आईआरएस के पद से इस्तीफा दिया था तब भी सुनीता सिविल सर्विस में रहीं। बता दें कि साल 2006 में केजरीवाल भारतीय राजस्व सेवा में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर तैनात थे।

क्‍यों ईडी की गिरफ्त में है केजरीवाल : बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर दिल्‍ली में नई शराब नीति में घोटाले को लेकर ईडी के आरोप हैं। इन्‍हीं आरोपों के चलते उनसे पूछताछ चल रही है। कोर्ट से रिमांड पर मिलने पर उन्‍हें गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में आम आदमी के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी जेल में हैं।Edited by Navin Rangiyal