गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why did Mallikarjun Kharge mention Sachin Tendulkar in Rajya Sabha
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (22:32 IST)

खरगे ने सदन में क्यों किया सचिन तेंदुलकर का उल्लेख?

Jagdeep Dhankhar_Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge News : राज्यसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से उनकी तरफ पूरा ध्यान देने का अनुरोध करते हुए दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 99 रनों पर आउट होने का हवाला दिया। धनखड़ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि वह न तो उनकी तरफ देख रहे हैं और न ही उनको सुन रहे हैं। उन्होंने कहा, सचिन तेंदुलकर ने 10 बार या 12 बार 99 रन बनाए और वह शतक नहीं पूरा कर सके। इसलिए मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं क्योंकि यह एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है।
 
खरगे ने यह हवाला उस समय दिया जब वह बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा 25 नवंबर 1950 को दिए गए एक भाषण के अंश को पढ़ रहे थे और सभापति उनकी तरफ न देखकर सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों को देख रहे थे। धनखड़ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि वह न तो उनकी तरफ देख रहे हैं और न ही उनको सुन रहे हैं।
इस पर धनखड़ ने मुस्कुराते हुए कहा, 99 प्रतिशत मैं आपको ही देख रहा हूं। इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, किंतु यह एक प्रतिशत (उस कागज की ओर संकेत करते हुए जिसे वह पढ़ रहे थे) बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, सचिन तेंदुलकर ने 10 बार या 12 बार 99 रन बनाए और वह शतक नहीं पूरा कर सके। इसलिए मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं क्योंकि यह एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Gold Import : सोने का आयात रिकॉर्ड उच्च स्तर पर, त्योहारी मांग से नवंबर में हुआ 4 गुना