रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Whatsapp
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (07:47 IST)

खुशखबर! कंपनियों के लिए विशेष टूल लाएगी व्हाट्सएप

खुशखबर! कंपनियों के लिए विशेष टूल लाएगी व्हाट्सएप - Whatsapp
नई दिल्ली। सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप छोटी कंपनियों व कारोबारियों के लिए विशेष नए टूल पर काम कर रही है जिसके जरिए वे अपने ग्राहकों से आसानी से संवाद व संपर्क कर सकेंगे।
 
व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा है कि वह नए टूल का परीक्षण कर रही है। भारत में इन्हें 1एमजी व बुकमायशो के जरिए जांचा परखा जा रहा है।
 
कंपनी ने एक ब्लाग में लिखा है कि वह ​छोटी कंपनियों के लिए एक नि:शुल्क व्हाटसएप बिजनेस एप पर काम कर रही है। इसके साथ ही बैंकों, विमानन कंपनियों जैसी बड़े ग्राहक आधार वाली कंपनियों के लिए एक अलग समाधान पर काम किया जा रहा है।
 
कंपनियां इन समाधानों का इस्तेमाल अपने ग्राहकों को उड़ानों के समय या सामान पहुंचने की सूचना सहित अन्य सूचनाएं आदि देने में कर सकेंगी। उल्लेखनीय है कि भारत में 20 करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
झारखंड में 18,000 शिक्षकों की भर्तियां...