• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. west gengal cid warns parents against the deadly online momo challenge game
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (10:06 IST)

सावधान, मोमो गेम से दो मौतें, आपके पास आए रिक्वेस्ट तो करें यह काम...

सावधान, मोमो गेम से दो मौतें, आपके पास आए रिक्वेस्ट तो करें यह काम... - west gengal cid warns parents against the deadly online momo challenge game
कोलकाता/ बर्दवान। पश्चिम बंगाल सीआईडी ने सार्वजनिक नोटिस जारी करके लोगों को सलाह दी कि अगर उन्हें मोमो चैलेंज गेम खेलने का निमंत्रण मिलता है तो वे पुलिस से संपर्क करें। अज्ञात लोगों की तरफ से घातक खेल खेलने के निमंत्रण मिलने की बढ़ती रिपोर्टों के मद्देनजर ट्विटर पर सीआईडी का नोटिस आया है।
 
 
मोमो चैलेंज को सोशल मीडिया पर एक नया घातक खेल बताते हुए सीआईडी ने बच्चों के माता-पिता को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों को ऑनलाइन खेल खेलने से रोकें। नोटिस में कहा गया है कि कृपया अपने बच्चों को यह खेल नहीं खेलने के लिए जागरूक करें। इस खेल के बारे में किसी जानकारी/ गतिविधि को स्थानीय पुलिस या पश्चिम बंगाल की सीआईडी से साझा करें। मोमो चैलेंज ने अबतक राज्य में दो लोगों की जान ले ली है।
 
इस बीच पूर्वी बर्दवान जिले के कारोबारी पार्थ बिस्वास ने आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें मोमो गेम खेलने का निमंत्रण मिला है। कारोबारी ने नंबर को ब्लॉक कर दिया है और मामले की सूचना जिला पुलिस की साइबर सेल को दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महेन्द्र सिंह धोनी बने राजकीय अतिथि, बढ़ा विवाद...