सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather updates, weather department
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (13:11 IST)

मौसम अपडेट : देश के 11 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Weather updates
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देश के 11 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग के अनुसार मानसून फिर से 8 या 9 सितंबर से छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश में बढ़ने की उम्मीद है।

गुजरात और महाराष्ट्र के अधिकांश भागों में इस सप्ताह मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा। हालांकि विदर्भ और कोंकण गोवा क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना बनी रहेगी। बिहार और झारखंड में कई जगहों पर मध्यम और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें
अरबों का कारोबार छोड़कर चीन के धनकुबेर जैक मा बनेंगे शिक्षक