शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Goel, Doping, NADA
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (23:59 IST)

डोपिंग को अपराध की श्रेणी में लाया जाएगा : विजय गोयल

डोपिंग को अपराध की श्रेणी में लाया जाएगा : विजय गोयल - Vijay Goel, Doping, NADA
कहा कि डोपिंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे अपराध की श्रेणी में भी लाया जाएगा। 
             
गोयल ने राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा), भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), राष्ट्रीय खेल महासंघों और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से कहा है कि वे डोपिंग के प्रति कड़ा रुख रखें और ऐसे मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं करें। 
          
खेलमंत्री ने नाडा को सभी अंशधारकों के साथ गुरुवार को एक सेमीनार आयोजित करने को कहा है ताकि डोपिंग से निपटने के लिए एक प्रभावशाली नीति बनाई जाए और डोपिंग को अपराध तक करार दिया जाए। गोयल ने नाडा को यह भी कहा कि वह ग्रास रूट स्तर पर खिलाड़ियों को डोपिंग के दुष्‍प्रभावों से अवगत कराए और इसके लिए स्कूलों तथा कॉलेजों में सेमीनार और अभियान चलाए।
           
गोयल ने कहा कि सरकार फूड सप्लीमेंट्स के परीक्षण की प्रक्रिया पर विचार कर रही है ताकि एथलीटों को जो फूड सप्लीमेंट दिया जाए उसमें प्रतिबंधित पदार्थ न हो। उन्होंने खिलाड़ियों के भोजन के लिए वैज्ञानिक तरीका अपनाने पर भी जोर दिया। (वार्ता)