शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. UPNS
Written By
Last Updated :मेरठ , रविवार, 28 दिसंबर 2014 (17:11 IST)

'गोडसे' का मंदिर नहीं बनने देंगे : यूपीएनएस

'गोडसे' का मंदिर नहीं बनने देंगे : यूपीएनएस - UPNS
मेरठ। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना (यूपीएनएस) ने रविवार को कहा कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर मेरठ में तो क्या उत्तरप्रदेश और देश के किसी भी राज्य में किसी भी सूरत में नहीं बनने देंगे।
 
संगठन के अध्यक्ष अमित जानी ने यहां एक बैठक में कहा, एक निहत्थे संत को गोली मारने वाला व्यक्ति हिंदुओं का मसीहा कैसे हो सकता है? अगर ऐसा कोई मंदिर बनाया जाता है तो हम उसे तोड़ देंगे। 
 
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शहर में शारदा रोड पर नाथूराम गोडसे के मंदिर निर्माण की घोषणा की थी जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं यूपीएनएस की गोडसे मंदिर का निर्माण करने वालों से सड़कों पर निपटने की घोषणा से हिंदू महासभा और यूपीएनएस के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के आसार बन गए हैं।
 
गौरतलब है कि बुधवार को शारदा रोड स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय में नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने के लिए कथित तौर पर भूमिपूजन किया गया था और ऐसा बताया जाता है कि कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य मदन ने कथित तौर पर गोडसे की प्रशंसा की थी।
 
उन्होंने राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की आलोचना की थी। मामले में पुलिस ने मदन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (भाषा)