बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Underworld don Chhota Rajan is alive, AIIMS denies death
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 मई 2021 (17:35 IST)

जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, एम्स ने किया मौत का खंडन

Underworld don Chhota Rajan
नई दिल्ली। एम्स ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत का खंडन किया है। इससे पहले शुक्रवार खबर आई थी कि राजन की उपचार के दौरान दिल्ली के एम्स में मौत हो गई। 
 
छोटा राजन को 2015 से राजधानी दिल्ली के तिहाड़ ‍जेल में बंद था। उसे पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। 61 वर्षीय राजन को 2015 में ही इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया था। 
 
उल्लेखनीय है कि राजन के खिलाफ अकेले मुंबई में 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें 20 हत्या के मामले हैं, जबकि मकोका, आर्म्स आदि के मामले भी हैं।