शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. twitter account of PM Modi private website hacked
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (10:23 IST)

नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, क्रिप्टो करेंसी के जरिए मांगा दान

नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, क्रिप्टो करेंसी के जरिए मांगा दान - twitter account of PM Modi private website hacked
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट गुरुवार को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने पीएम केअर्स फंड में क्रिप्टो करेंसी बिटक्वॉइन की मांग भी की।
 
पीएम मोदी के इस अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। हैकर्स ने खुद इस अकाउंट पर ट्वीट कर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। हैकर ने कहा कि हां, यह अकाउंट जॉन विक ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है। 
 
हैकर्स ने ट्वीट करते हुए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में क्रिप्टो करेंसी के जरिए दान देने की मांग की। हालांकि, कुछ ही देर बाद में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया।

इससे पहले 30 अगस्त को, साइबर सुरक्षा की कंपनी साइबल ने दावा किया था कि पेटीएम की ई-कॉमर्स इकाई, पेटीएम मॉल में डेटा उल्लंघन संबंधी घटना के लिए हैकर समूह जॉन विक जिम्मेदार है।
 
जुलाई में, जेफ बेजोस, बराक ओबामा, बिल गेट्स, एलन मस्क और अन्य हाई-प्रोफाइल उपयोगकर्ताओं के अकाउंट में भी सेंध लगाई गई थी।
 
ट्वीटर ने भी नरेंद्र मोदी के अकाउंट हैक की बात स्वीकार की है और कहा है कि वह मामले की जांच कर रहा है।
ये भी पढ़ें
IIT कानुपर ने तैयार की ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस, कोविड-19 से जंग में रहेगी कारगर