गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Tuticorin violence case, Rajnath Singh, DMK, Tamilnadu
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 मई 2018 (18:04 IST)

DMK ने किया तमिलनाडु बंद का आह्वान, राजनाथ ने की शांति की अपील

DMK ने किया तमिलनाडु बंद का आह्वान, राजनाथ ने की शांति की अपील - Tuticorin violence case, Rajnath Singh, DMK, Tamilnadu
नई दिल्ली। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को वहां के लोगों से शांत रहने और शांति बनाए रखने की अपील की। तूतीकोरिन में हुई हिंसा में 11 लोगों की जान जा चुकी है।


तमिलनाडु में द्रमुक एवं अन्य विपक्षी पार्टियों ने तूतीकोरिन में पुलिस कार्रवाई की निंदा की है और घटना के विरोध में शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है। गृहमंत्री ने कहा कि तूतीकोरिन में पुलिस गोलीबारी एवं तटीय शहर में मौजूदा स्थिति पर गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

सिंह ने कहा कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन में आंदोलन के दौरान बहुमूल्य जानें जाने से मैं बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि तूतीकोरिन के लोगों से मैं शांत रहने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं ।- -

तूतीकोरिन में प्रदूषण संबंधी चिंताओं को लेकर वेदांता ग्रुप के स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बंद करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा)