मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi Home Minister Rajnath Singh
Written By
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (18:36 IST)

राजनाथ ने नहीं मानी प्रधानमंत्री की सलाह

राजनाथ ने नहीं मानी प्रधानमंत्री की सलाह - Prime Minister Narendra Modi Home Minister Rajnath Singh
लखनऊ। भाजपा के मंत्रियों और नेताओं पर प्रधानमंत्री की सलाह का कोई असर नहीं आ रहा है। प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं और मंत्रियों से गैर जिम्मेदाराना बयानों से बचने की सलाह दी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक सभा में एक अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम और कृष्ण भी राजनीति करते थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में आजादी से पहले भी राजनीति होती थी। राम की राजनीति का उद्देश्य 'राम राज्य' लाना था।
 
राजनाथ सिंह से पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बिप्लब देब भी दो बार विवादास्पद बयान दे चुके है। बिप्लब देब ने पहले महाभारतकाल में इंटरनेट और सैटेलाइट फोन होने का दावा किया था। फिर उन्होंने पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी की। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो एप के जरिए सीधी बात में गैर-जिम्मेदाराना बयान देने पर भाजपा  नेताओं और मंत्रियों को फटकार लगाई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कड़े शब्दों में कहा था कि आप में से कई लोग गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर मीडिया को 'मसाला' मुहैया करा देते हैं। फिर विवादों के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराते है। मोदी ने कहा कि मीडिया अपना काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें
एंबुलेंस में प्रसव, अस्पताल की लापरवाही (वीडियो)