शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Train ticket medical emergency Suresh Prabhu
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 6 फ़रवरी 2016 (09:17 IST)

मेडिकल इमरजेंसी थी, रेलमंत्री ने दिलाया टिकट...

मेडिकल इमरजेंसी थी, रेलमंत्री ने दिलाया टिकट... - Train ticket medical emergency Suresh Prabhu
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अनुरोध के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली के सफर के लिए एक मरीज की डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन का टिकट दिलाने में मदद की।
 
एक रेल अधिकारी ने बताया कि रमेश कुमार को आपात चिकित्सीय सहायता के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर आना था लेकिन उन्हें डिब्रूगढ़ राजधानी में कंफर्म्ड टिकट नहीं मिली। इसके बाद ‘उदय फाउंडेशन’ नाम के एक गैर सरकारी संगठन ने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री से संपर्क किया और कुमार के सफर की तत्काल व्यवस्था के लिए उनकी मदद मांगी।
 
एनजीओ ने कुमार की टिकट संख्या और संपर्क संबंधी ब्यौरे देते हुए गत तीन फरवरी को ट्विटर पर लिखा, 'कृपया मदद कीजिए, इस मरीज को दिल्ली में आपात चिकित्सीय उपचार की जरूरत है।'
 
एनजीओ ने इस ट्वीट को रेल मंत्री और रेल मंत्रालय के ट्विटर खातों से टैग कर दिया। रेल मंत्री ने मैसेज देखने के बाद संबंधित अधिकारियों को मरीज के सफर के लिए जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
 
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'उसका टिकट कंफर्म हो गया और उसने गुरुवार को जलपाईगुड़ी स्टेशल पर ट्रेन पकड़ ली। उसे व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई और नई दिल्ली तक पूरे सफर में हर तरह की मदद दी गई।'
 
शुक्रवार सुबह ट्रेन के नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने के साथ उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कुमार को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए एक बैट्री संचालित वाहन और एक व्हील चेयर की भी व्यवस्था की। (भाषा)