सितंबर में होंगे यह तीन बड़े बदलाव, जानिए क्या होगा आप पर असर...
सितंबर माह में तीन बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जिसका आप पर सीधा असर होगा। आइए जानते हैं इन बड़े बदलावों के बारे में...
डाक विभाग के पूर्ण स्वामित्व वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) 1 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। यह देश का पहला ऐसा बड़ा बैंक होगा, जो लोगों घर पर बैंकिंग की सर्विस मुहैया कराएगा। बैंक जहां बचत खातों पर लगभग 4 फीसदी ब्याज देते हैं, वहीं डाक विभाग का पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट पर 5.5 फीसदी ब्याज देगा।
IRCTC की ओर से 1 सितंबर से ई-टिकट पर दी जाने वाली मुफ्त यात्रा बीमा की सुविधा को बंद करने जा रहा है। अब आपको बीमा सुविधा लेने के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
UIDAI ने आखिरकार फेस रेकग्निशन को चरणबद्ध तरीके से लाने की घोषणा कर दी है। फेस रेकग्निशन सत्यापन का एक अतिरिक्त माध्यम होगा। इसकी शुरुआत टेलीकॉम कंपनियों से होगी और यह 15 सितंबर से शुरू होगा।