मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Threat to salman khan jeeshan siddiqi and abinav arora

20 साल के लड़के ने सलमान, जीशान सिद्दीकी को दी धमकी, बाल संत अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई से धमकी

20 साल के लड़के ने सलमान, जीशान सिद्दीकी को दी धमकी, बाल संत अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई से धमकी - Threat to salman khan jeeshan siddiqi and abinav arora
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को एक 20 साल के लड़के ने धमकी दी है। धमकी के बाद हालांकि इस लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के कर्मचारी की ओर से इस मामले में दी गई शिकायत के आधार पर निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

इसी मामले में नोएडा से 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी का नाम गुफरान है और वो दिल्‍ली का रहने वाला है।

कौन है गुरफान : मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। नोएडा से आरोपी को सेक्टर-39 थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गुरफान को मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में तीन लोगों ने 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। एनसीपी नेता पर हमला उस वक्त किया गया था, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास थे। उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है।

बाल संत को भी धमकी : 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली हैं। खुद को ‘बाल संत बाबा’ कहने वाले के परिवार ने दावा किया है कि पहले तो रात में गिरोह से एक कॉल मिस हो गई और फिर अगली शाम अभिनव को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला। अभिनव की मां ज्योति ने निराशा होते हुए कहा कि उनके बेटे ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है जिसके लिए उसे इस तरह का व्यवहार झेलना पड़े।

मां ने कहा उसे काट देंगे : ANI ने X पर उनकी मां का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अभिनव अरोड़ा के परिवार का दावा है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। वीडियो में ज्योति कहती हैं। सोशल मीडिया के ज़रिए हमारी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है और यह दुष्प्रचार लगभग एक महीने से चल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि अभिनव ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है जिसके लिए हमें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। हमें कॉल आते हैं कि वे हमारे बच्चे को मार देंगे और उसे काट देंगे। वे बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और हमें भयानक धमकियां दे रहे हैं। अपनी भक्ति के अलावा, अभिनव ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है।
Edited by Navin Rangiyal