गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rohit Shetty reveals made Singham because of Salman Khan starrer Wanted
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (17:00 IST)

सलमान खान की वांटेड देख रोहित शेट्टी को आया सिंघम का आइडिया

Rohit Shetty reveals made Singham because of Salman Khan starrer Wanted - Rohit Shetty reveals made Singham because of Salman Khan starrer Wanted
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हमेशा हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनके फैंस उनकी अगली फिल्म सिकंदर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन सब के बीच, रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में उनके कैमियो को लेकर भी काफी चर्चा है, जिसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। 
 
ऐसे में, रोहित शेट्टी ने बताया है कि सलमान खान की फिल्म वांटेड देखने के बाद उन्हें सिंघम बनाने की प्रेरणा मिली थी। एक थ्रोबैक वीडियो में रोहित शेट्टी कहते नजर आ रहे हैं कि, 'मैं तुम्हे बता दूं की मैने सिंघम, वांटेड की वजह से बनाई। यह वह दौर था जब मल्टीप्लेक्स चलन में आया था।'
 
उन्होंने आगे शेयर करते हुए कहा, यह 2009 की बात है, मैं ऑल द बेस्ट बना रहा था। पीवीआर अभी-अभी खुला था, नया-नया। और उस समय कोई भी बड़े पैमाने पर एक्शन फ़िल्म नहीं बना रहा था। और वांटेड एक अंडरडॉग थी जो आई।
 
रोहित ने आगे कहा, मेरा मानना ​​था कि मास एंटरटेनर बनाने का समय वापस आ गया है, क्योंकि अभी मल्टीप्लेक्स में भी सीटिया और ताली बजने लगी है। और फिर, हमने 2011 में सिंघम बनाई।
 
बता दें कि 'सिंघम अगेन' में कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो है। 'सिंघम अगेन' में सलमान खान चुलबुल पांडे का किरदार निभाते नजर आएंगे। ‍'सिंघम अगेन' दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। 
 
वर्क फ्रंट पर, सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड सिकंदर के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें
नरगिस फाखरी ने दिए महिलाओं के लिए कैलोरी इनटेक, हाइड्रेशन और मसल बिल्डिंग पर टिप्स