गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. up pased man threatened lawrence bishnoi on social media said if anything happens to salman he will kill him
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (12:52 IST)

शख्स ने दी लॉरेंस बिश्नोई को धमकी, बोला- अगर सलमान भाई को कुछ हुआ तो...

up pased man threatened lawrence bishnoi on social media said if anything happens to salman he will kill him - up pased man threatened lawrence bishnoi on social media said if anything happens to salman he will kill him
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। बीते दिनों सलमान के करीबी दोस्त एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई, फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का हत्या भी करवा चुका है। 
 
लेकिन इस बार एक शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई को ही धमका दिया है। यूपी के रायबरेली के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है। शख्स ने वीडियो में कहा कि अगर सलमान भाई को कुछ हुआ तो तेरी खैर नहीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
 
वीडियो में शख्स कह रहा है, सुन लॉरेंस बिश्नोई, 2 हजार शूटर तेरे तैयार हैं तो 5 हजार शूटर मैंने भी बॉम्बे में भेज रखे हैं। एक भी शूटर बचकर नहीं जाएगा। सलमान भाई को कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा लॉरेंस। तुम्हारी तो जेल में ही हत्या होगी। लॉरेंस, अब तू बचेगा नहीं। 
 
वह कहता है, लॉरेंस अब तू 2 हजार लगा या फिर 10 हजार लगा। उसका डबल मैं लगा दूंगा। 20 हजार शूटर्स तो मेरे पास हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है। 
ये भी पढ़ें
मजा आ जाएगा यह चटपटा दिवाली का चुटकुला पढ़कर : दवाई ले लो