रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist Naived Jat, Terrorism, Jammu Kashmir Police

आतंकी नावीद को भागने में मदद करने पर 10 हिरासत में

आतंकी नावीद को भागने में मदद करने पर 10 हिरासत में - Terrorist Naived Jat, Terrorism, Jammu Kashmir Police
श्रीनगर। राजधानी शहर श्रीनगर स्थित श्री महाराज हरिसिंह अस्पताल में आतंकी हमले के बाद फरार हुए आतंकी नावीद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इनमें वह हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सद्दाम पाडर के साथ नजर आ रहा है। लश्कर के कमांडर नावीद जट के फरार होने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कथित रूप से ओवर ग्राउंड वर्कर्स के तौर पर आतंकी समूहों के लिए काम करते थे। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि लश्कर कमांडर नावीद जट भाग निकला था।
 
 
बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें दक्षिण कश्मीर में खींची गई हैं। बीते कुछ वर्षों से नावीद यहीं रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई हो पाई है कि नवीनतम तस्वीरें हैं या पुरानी। फरार आतंकी नावेद जट पाकिस्तान में मुल्तान के साहिवाला इलाके का रहने वाला था। वह बीते कुछ वर्षों से दक्षिण कश्मीर में रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था। उस पर कई पुलिस पेट्रोल पार्टी पर हमला करने का आरोप है।
 
पुलिस और सेना ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि नावीद और उसके साथियों को पकड़ा जा सके। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि पुलिस की एसओजी टीम ने श्रीनगर जिले में रात को अलग-अलग छापेमारी करके 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
पुलवामा के एसएसपी मोहम्मद असलम चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि श्रीनगर से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उन्होंने इस मामले में अन्य जानकारियां देने से इनकार कर दिया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए इन लोगों की पहचान की गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर इन लोगों की बातचीत को ट्रैक करते हुए जांच टीम ने गिरफ्तारियां की हैं।
 
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में चार एसएमएचएस अस्पताल आए थे। इनमें से दो ने पुलिस पर फायर किया था और अन्य ने उन्हें कवर दिया था। पुलिस ने साथ ही एक बाइक भी सीज की है, जिसका इस्तेमाल आतंकियों ने इलाके से भागने के लिए किया था। बरामद की गई बाइक पुलवामा के काकपोरा पुलिस स्टेशन में मौजूद है।
 
ऑफिसर से जब पूछा गया कि क्या गिरफ्तार लोगों में नावीद जट भी शामिल है, तो अधिकारी ने सवाल को इग्नोर कर दिया। हालांकि सूत्रों का कहना है कि नावीद जट अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। उनका कहना है कि पुलिस नावीद को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लश्कर के पाकिस्तानी आतंकी नावीद जट को साल 2014 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था। नावीद आतंकवादी श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद था। सुनियोजित हमले के तहत नावीद ने पेट दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था।
 
हालांकि पुलिस का कहना है कि इस दौरान 6 बंदियों को सेंट्रल जेल से अस्पताल लाया गया था। इन्हीं में से एक बंदी ने पुलिसवाले से हथियार छीनकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी। उसके बाद तत्काल अलर्ट जारी कर पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया था।
ये भी पढ़ें
नोरोवायरस से प्योंगयोंग में पीड़ितों की संख्या दोगुनी