• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorism

आतंकियों ने लूटे 3 महीने में 100 हथियार

आतंकियों ने लूटे 3 महीने में 100 हथियार - Terrorism
श्रीनगर। अनंतनाग में एक टीवी टावर की निगरानी कर रहे पुलिसकर्मियों से आतंकियों ने हथियार छीन लिए। आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पिछले 100 दिनों में एक सौ हथियार आतंकियों द्वारा लूटे जा चुके हैं। इस बीच बारामुल्ला में आतंकियों के घुस आने की खबरों के बाद व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, हथियार लूटने की इस घटना में 3 आतंकी शामिल थे। बताया जाता है कि 2 आतंकी जहां बाहर खड़े होकर आसपास नजर रख रहे थे, वहीं एक आतंकी ने बंदूक दिखाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिए। घटना रविवार देर रात की है। आतंकियों ने दलवाश गांव में दूरदर्शन के लो पावर ट्रांसमीटर स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया और उनके पास से 5 सर्विस राइफल्स छीनकर ले गए।
 
पिछले कुछ समय से आतंकी पुलिस व सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर उनसे हथियार छीनने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले 7 अक्टूबर की रात को भी आतंकियों ने शोपियां की एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया था। बताया गया कि आतंकियों ने हथियार लूटने के मकसद से ही चौकी पर हमला किया था, लेकिन वे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। इस घटना में एक जवान भी शहीद हो गया था। 7 अक्टूबर को ही पुलवामा जिले में एक सुरक्षा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से आतंकियों ने हथियार छीने और भाग गए।
 
जुलाई में जब घाटी में बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत का विरोध शुरू हुआ, तब प्रदर्शनकारियों ने भी कई बार पुलिस को निशाना बनाकर उनसे हथियार लूटे थे। यह माना जा रहा है कि राज्य में पुलिस व अर्धसैनिक बलों से हथियार लूटने की घटनाएं सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। 
 
सुरक्षाबलों के मुताबिक, जुलाई में वानी की मौत के बाद से अब तक घाटी में सुरक्षा एजेंसियों के पास से 100 से भी ज्यादा हथियार लूटे जा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, लूटे गए हथियारों में एके-47 और 56 की तादाद सबसे ज्यादा है। जुलाई में लगभग 70 हथियार एक साथ लूटे गए थे। सुरक्षाबलों का मानना है कि लूटे गए हथियारों में से कुछ तो घाटी के उपद्रवी प्रदर्शनकारियों के पास हैं और बाकी हथियार घुसपैठ कर सीमापार से आए आतंकवादियों के पास हैं।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कश्मीर के बारामुल्ला में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस ने व्यापक अभियान शुरु कर दिया। ओल्ड टाउन इलाके में सभी मार्गों को सील कर दिया गया और यहां भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। सूत्रों ने बताया कि अभी तक आतंकियों से कोई संपर्क नहीं हो सका है। कुछ जगहों पर पुरुष सदस्यों को घरों से बाहर निकलते देखा गया।
 
याद रहे इस माह दो और तीन अक्टूबर की दरमियानी रात को आतंकियों ने बारामुल्ला में सीमा सुरक्षाबल और सेना के शिविरों पर हमला कर दिया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया था। हमले के बाद आतंकी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे।
ये भी पढ़ें
भारत में 70 लाख नौकरियां चली जाएंगी!