रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Temperatures in Barmer are close to 46 degrees, Hoshangabad in MP is also scorching
Last Modified: मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (19:37 IST)

बाड़मेर में पारा 46 डिग्री के करीब, मप्र का होशंगाबाद भी झुलसा

Hot Cities of India
Highest temperature in Barmer of Rajasthan: अप्रैल माह की शुरुआत में ही गर्मी झुलसा रही है। 7 अप्रैल को राजस्थान के सीमांत जिले बाड़मेर में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के नर्मदानगर (होशंगाबाद) में भी पारा 44 डिग्री के पार हो गया। सर्वाधिक तापमान वाले 10 स्थानों की बात करें तो इनमें से 4 राजस्थान के हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी दो तीन दिन जारी रहेगा। आगामी दिनों में कई स्थानों पर मौसम विभाग ने लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है। 
 
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान के बाड़मेर में सर्वाधिक 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि राजस्थान के ही जैसलमेर में 45.4 डिग्री, गुजरात के कांडला में 45.3 डिग्री, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 44.4, बीकानेर में 44.3 डिग्री, मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में 44.3 डिग्री, गुजरात के राजकोट में 44.2 डिग्री, महाराष्ट्र के अकोला में 44.2 डिग्री, मध्य प्रदेश के रतलाम में 44.1 डिग्री और गुजरात के अमरेली में 43.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बाड़मेर में अप्रैल माह की शुरुआत में गर्मी का 26 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। 
 
राजस्थान में जारी रहेगा गर्मी का दौर : मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी दो तीन दिन जारी रहेगा। हालांकि उसके बाद आंधी व हल्की बारिश से इसमें कुछ राहत मिल सकती है। विभाग के अनुसार इस समय जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। राज्य के शेष अधिकतर भागों में भी अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच है। यह तापमान सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर है।
 
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में चल रही तीव्र लू और गर्म रात्रि का दौर आगामी 48 घंटों के दौरान जारी रहने की पूरी संभावना है। वहीं 10-11 अप्रैल से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में बादल गरजने, आंधी आने और हल्की बारिश होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट हो सकती है।
 
दिल्ली में भीषण गर्मी का आसार : राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह मौसम गर्म रहा और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी उस समय भीषण गर्मी या फिर लू की घोषणा करता है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या पहाड़ी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इसके अलावा तब भी भीषण गर्मी मानी जाती है जब तापमान में बदलाव सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस और 6.4 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
LIVE: संभल की जामा मस्जिद मामले में सुनवाई टली