शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Tej Pratap, Narendra Modi, sharp shooter, Mohammad Kaif
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (18:16 IST)

जानिए तेजप्रताप ने क्यों शेयर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो

जानिए तेजप्रताप ने क्यों शेयर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो - Tej Pratap, Narendra Modi, sharp shooter, Mohammad Kaif
पटना। बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस में आरोपी शॉर्प शूटर मोहम्मद कैफ के साथ  राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं मंत्री तेज प्रताप की एक तस्वीर वायरल होने से सियासी राजनीति गर्म हो गई। तेज प्रताप यादव ने इस मामले पर फेसबुक पर प्रतिक्रिया देते  हुए कुछ तस्वीरें को भी शेयर कीं। इसके माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के अन्य नेताओं पर निशाना साधा। 
तेजप्रताप ने कहा है कि मुझसे हर रोज हजारों लोग मिलने आते हैं, साथ में खड़े होकर फोटो  खिंचवाते हैं। मैं किसी को फोटो खिंचवाने से नहीं रोकता। यह मेरा स्वभाव नहीं है, किंतु जो  फोटो मीडिया में चल रहा है उसके बारे में मैं यह यही कहूंगा कि न तो मैं इस व्यक्ति को  जानता हूं और न मुझे स्मरण है कि यह फोटो कब खींचा गया। आम जनता की हैसियत से ही यह फोटो खिंचवाया गया होगा। 
 
मंत्री तेजप्रताप ने आगे कहा है कि यह व्यक्ति राजद का सदस्य भी नहीं है और जो लोग इस  फोटो के आधार पर मुझसे इस्तीफा मांग रहे हैं, वे पहले नरेन्द्र मोदी से इस फोटो के आधार पर  इस्तीफा मांगें, जो मैं पेश कर रहा हूं। यह टीनू जैन सेक्स रैकेट चलाता था। यह भाजपा का  सदस्य भी था। प्रधानमंत्री से लेकर हर बड़े भाजपा नेता तक पहुंच भी थी। भाजपा की शह पर  नमो आर्मी ब्रिगेड भी चला रहा था और सभी दिग्गज भाजपा नेता के साथ इसके फोटो और  संबंध भी हैं। 
 
यह था मामला : नीतीश सरकार के मंत्री और लालू के बेटे तेज प्रताप के साथ पत्रकार राजदेव  रंजन हत्या मामले में आरोपी शॉर्प शूटर मोहम्मद कैफ की एक तस्वीर सामने आने से बवाल हो गया था। इससे पहले कैफ आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबद्दीन के साथ भी दिखाई दिया था। 
 
उल्लेखनीय है कि जब बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन 11 साल बाद जमानत पर जेल से  निकलकर आए और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपना विवादित बयान दिया तो उस वक्त की तस्वीरों और वीडियो फुटेज में उनके पीछे मोहम्मद कैफ भी नजर आया।
 
इसके बाद उसके नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ उसकी तस्वीरें  मीडिया में आईं। तस्वीर में वह आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य  मंत्री तेज प्रताप यादव को फूलों का गुच्छा देते हुए दिख रहा है।  हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि यह तस्वीर कब की है। मई 2016 में वरिष्‍ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्‍या के मामले में पुलिस मो कैफ की तलाश कर रही है और वह तब से फरार है।
ये भी पढ़ें
RTI पर जवाब में देरी पर CIC ने PMO को किया आगाह