• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. TDP releases second list of 34 candidates for Andhra Pradesh Assembly elections
Last Updated :अमरावती , शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (17:03 IST)

Andhra Pradesh Assembly Election : TDP के 34 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, जानिए किसे मिला टिकट...

N Chandrababu Naidu
TDP releases second list of 34 candidates : आंध्रप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने 34 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को इस सूची की घोषणा की। नए उम्मीदवारों की सूची के साथ तेदेपा ने अब तक 128 सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ समझौते के तहत तेदेपा राज्य में 144 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
चंद्रबाबू नायडू ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, हमने पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची लोगों के सामने रख दी है जो 2024 का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अब हम 34 नामों की एक और सूची सामने लाए हैं। तेदेपा प्रमुख के मुताबिक, 34 सीट पर उम्मीदवारों के चयन में जनता की राय को प्रमुखता दी गई है। नायडू ने लोगों से तेदेपा उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने और चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
हाल ही में आंध्र प्रदेश में राजग सहयोगियों ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए अपने सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिया था। जिसके तहत भाजपा लोकसभा की छह और विधानसभा की 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि तेदेपा लोकसभा की 17 और विधानसभा की 144 सीट पर चुनाव लड़ेगी। इस समझौते के तहत पवन कल्याण की जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour