• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sushant singh rajput maharashtra police on sushant rajput pics on social media
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जून 2020 (12:04 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें वायरल होने पर महाराष्ट्र पुलिस ने जारी की चेतावनी

सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें वायरल होने पर महाराष्ट्र पुलिस ने जारी की चेतावनी - sushant singh rajput maharashtra police on sushant rajput pics on social media
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस के साइबर विभाग ने लोगों से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर नकरने की अपील की है। अभिनेता ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

साइबर विभाग ने इसे ‘निराशजनक कार्रवाई’ करार देते हुए कहा कि ऐसी तस्वीरें शेयर किए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। सुशांत सिंह (34) के निधन की खबर आते ही उनके शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसे साइबर विभाग ने गलत ठहराया।

विभाग ने रविवार रात ट्वीट किया कि महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सोशल मीडिया पर एक निराशाजनक कार्रवाई देखी जिसमें मृतक सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें शेयर की जा रही थीं, जो कि बेहद गलत है। उसने कहा कि ऐसी तस्वीरें शेयर करना कानूनी दिशा-निर्देशों और अदालत के आदेश के खिलाफ है और ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

साइबर विभाग ने लोगों से ऐसी तस्वीरें शेयर न करने की अपील करते हुए कहा कि जो तस्वीरें शेयर की जा चुकी हैं उन्हें हटाया जाए।

उसने कहा कि इस डिजिटल युग में हम जो भी पढ़ते हैं या देखते हैं उसकी पुष्टि किए जाने की जरूरत है और हम सभी को उसे आगे साझा करने से पहले सतर्क रहना चाहिए।

पुलिस का कहना है कि अभिनेता के घर से कोई पत्र नहीं मिला है। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच में कुछ संदिग्ध निकलकर नहीं आया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर सलमान खान ने व्यक्त किया दु:ख, बोले- बहुत याद आओगे