मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Surgical Strike 2 Bollywood Akshay Kumar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (18:07 IST)

IndiaStrikesBack : सोशल मीडिया पर बोला बॉलीवुड- घर में घुसकर मारा...

Surgical Strike 2
लता मंगेशकर, सलमान खान और अक्षय कुमार सहित भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़ी विभिन्न हस्तियों ने पाकिस्तान में हवाई हमला कर आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने वाली भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की तारीफ की है। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
 
लता मंगेशकर ने एक समाचार चैनल से कहा कि मैं सुबह से देख रही हूं और मैं बहुत खुश हूं कि हमारे सशस्त्र बल इतने तैयार और मजबूत हैं। मैं हमेशा कहती हूं कि भारत अपने सशस्त्र बलों के कारण ही है। हम इस देश में रहते हैं और हम बहुत भाग्यशाली हैं।
सलमान खान ने ट्वीट किया है कि भारतीय वायुसेना को सम्मान। जय हो। अक्षय कुमार ने लिखा है कि आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के लिए भारतीय वायुसेना पर उन्हें गर्व है। उन्होंने ट्वीट किया है कि उनकी सीमा में घुसकर उन्हें मारा है। अब चुप नहीं रहना है। भारत ने जवाबी कार्रवाई की।
अजय देवगन ने भी भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए कहा कि सर्वश्रेष्ठ के साथ पंगा लें, बाकियों की तरह मरें। उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग किया है।
 
अनुपम खेर, एकता कपूर, दक्षिण भारतीय अभिनेता महेश बाबू, रजनीकांत, कमल हासन, यामी गौतम, विवेक ओबेरॉय, सोनू सूद, सोनाक्षी सिन्हा और सुनील शेट्टी ने भी वायुसेना की तारीफ की है।
ये भी पढ़ें
बौखलाए पाकिस्तान की LOC पर भारी गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब