शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme court on Padamavati
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (15:29 IST)

पद्मावती की रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

पद्मावती की रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार - Supreme court on Padamavati
नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को उच्चतम न्यायाल से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष न्यायालय ने उनकी फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज रोकने के लिए दायर याचिका खारिज कर दी है।
      
न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि सेंसर बोर्ड यह तय करेगा कि फिल्म की रिलीज को लेकर क्या निर्णय लेना है। याचिका में फिल्म की रिलीज को रोकने का आग्रह किया गया था। याचिका में कहा गया था कि पद्मावती फिल्म से राजपूत समुदाय की भावनाएं आहत होंगी। 
 
एक समूह द्वारा दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म में रानी पद्मावती के चरित्र को गलत ढंग से दर्शाया गया है और इतिहास के तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। पद्मावती को एक दिसंबर को रिलीज किया जाना है। फिल्म को लेकर काफी विरोध हो रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रोहिंग्या अजमेर में गिरफ्तार, सात साल से रह रहा था