रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sting CD investigation, CBI, Harish Rawat
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 5 मई 2016 (19:47 IST)

स्टिंग सीडी जांच : सीबीआई ने हरीश रावत को किया तलब

स्टिंग सीडी जांच : सीबीआई ने हरीश रावत को किया तलब - Sting CD investigation, CBI, Harish Rawat
नई दिल्ली। सीबीआई ने विवादास्पद स्टिंग सीडी मामले में प्राथमिक जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गुरुवार को तलब किया। इस सीडी में वे बागी कांग्रेस विधायकों के साथ सौदेबाजी की कोशिश में बिचौलिए से कथित रूप से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने रावत को जांच में शामिल होने के लिए सोमवार को बुलाया है। राज्य सरकार की सिफारिश पर प्राथमिक जांच दर्ज की गई थी और केंद्र ने अधिसूचना जारी की थी। उत्तराखंड फिलहाल राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत है।
 
रावत को 28 मार्च को विश्वास मत का सामना करना था, उससे 2 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अगुवाई में 9 बागी कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया था कि उन्हें उत्तराखंड विधानसभा में विश्वास मत पर समर्थन करने के लिए रावत ने रिश्वत की पेशकश की थी और उन्होंने उस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विदेशी जेलों में बंद हैं भारत के 272 मछुआरे