शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonia Gandhi in Save Democracy' March
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 मई 2016 (12:55 IST)

लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने देंगे-सोनिया

लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने देंगे-सोनिया - Sonia Gandhi in Save Democracy' March
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश की लोकतांत्रिक बुनियाद को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को चेतावनी दी कि लोकतंत्र को नष्ट करने के उनके इरादे को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।
 
श्रीमती गांधी ने यहां जंतर मंतर पर 'लोकतंत्र बचाओ रैली' के मौके पर आयोजित विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने दो साल के कार्यकाल में हर मोर्चे पर पूरी तरह असफल रही है। मोदी ने अपनी सरकार की इस नाकामयाबी को छिपाने के लिए अब विपक्ष के चरित्र पर अंगुली उठाने का अपना पुराना खेल खेलना शुरू कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि विपक्ष को बदनाम करने का खेल करने वालों के साथ ही आरएसएस को भी इस रैली के जरिए स्पष्ट समझ में आना चाहिए कि कांग्रेस उनके इरादों को कभी सफल नहीं होने देगी। उन्हें कांग्रेस को कमजोर समझने की भी भूल नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या तथा विपक्ष पर आरोप लगाने के उनके खेल का संसद के भीतर और बाहर करारा जवाब देगी। 
 
कांग्रेस प्रमुख ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में लगे रिश्वत के आरोपों की पृष्ठभूमि में कहा, ‘‘हमें डराने या बदनाम 
 
करने की कोशिश न करें। जिंदगी ने मुझे संघर्ष करना सिखाया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोनिया गांधी को मिला सबसे ज्यादा पैसा-सुब्रमण्यम स्वामी