• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sitaram Yechury attacks Modi government
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 जून 2018 (14:58 IST)

मोदी सरकार में लूटना, लूटकर भागना आसान हुआ : येचुरी

मोदी सरकार में लूटना, लूटकर भागना आसान हुआ : येचुरी - Sitaram Yechury attacks Modi government
नई दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर गलत आर्थिक नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था को चौतरफा नुकसान होने का आरोप लगाते हुए उसे, ‘लूट’ को आसान बनाने वाली सरकार बताया। 
 
येचुरी ने डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में अब तक की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज किए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा कि रुपए की कीमत में अप्रत्याशित गिरावट हमारी अर्थव्यवस्था की वास्तविकता को दर्शाती है। इसे किसी तरह की तरकीब से छुपाया नहीं जा सकता। 
 
अर्थव्यवस्था की खराब हालत बताते हुए येचुरी ने सरकार पर निशाना साधा और बैंकों का कर्ज अदा किए बिना फरार हुए कारोबारियों का हवाला देते हुए ट्वीट में कहा, 'मोदी सरकार में लूटना और लूटकर भागना आसान हुआ है।'
 
मुद्रा अवमूल्यन के ताजा आंकड़ों का जिक्र करते हुए येचुरी ने आरोप लगाया कि भाजपा आरएसएस की सरकार में अर्थव्यवस्था और इससे देश की जनता को हुए भारी नुकसान की हकीकत को छुपाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। 
 
उन्होंने साल 2014 में दिए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट आने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उम्र का हवाला देकर डॉलर की कीमत 80 रुपए तक पहुंचने की आशंका जताई थी।
 
येचुरी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'हम रुपए की गिरती कीमत को प्रधानमंत्री की उम्र से जोड़ते हुए अपरिपक्व टिप्पणी नहीं करेंगे। लेकिन क्या कोई ढहती अर्थव्यवस्था को संभालने वाला है?' 
 
येचुरी ने पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी मेहुल चोकसी के भारत वापस नहीं लौटने संबंधी आज प्रकाशित बयान पर भी चुटकी लेते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर आमंत्रित किए गए इस व्यक्ति को ‘हमारे मेहुल भाई’ कह कर संबोधित किया था।' 
 
उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति जनता का पैसा लेकर भाग गया और अब ये भीड़ द्वारा पीट पीट कर मार डालने की घटनाओं का हवाला देकर भारत नहीं आने का बहाना बना रहे हैं। भले ही यह मजाक लगे लेकिन यह मोदी द्वारा हम भारतीयों पर थोपी गई त्रासदी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विदेशी पर्यटकों से छेड़छाड़ मामले में पांच सितारा होटल का महाप्रबंधक गिरफ्तार