• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Maghar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जून 2018 (12:31 IST)

कबीर के मगहर में नरेन्द्र मोदी, कबीर की आड़ में विरोधियों पर साधा निशाना

कबीर के मगहर में नरेन्द्र मोदी, कबीर की आड़ में विरोधियों पर साधा निशाना - PM Modi in Maghar
संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कबीर ने समाज को नई दिशा दिखाई। 
 
कबीर की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में मगहर पहुंचे मोदी ने कहा कि कबीर ऐसे शख्सियत से थे जो धूल से उठे, लेकिन माधे का चंदन बन गए। उन्होंने समाज को नई दिशा दिखाई। 
 
मोदी ने कहा कि कबीर का सारा जीवन सत्य की खोज और असत्य का खंडन में बीता। उन्होंने समाज से जात पांत के भेद को तोड़ा। 
 
मोदी ने कबीर के दोहों को उद्धृत करते हुए कहा संत कबीर ने सामाजिक आडंबरों और बुराइयों पर करारी चोट की। वे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़े। उल्लेखनीय है कि कबीर अंतिम समय मगहर में ही रहे थे। 
 
विरोधियों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में जब से योगी जी सरकार आई तब से गरीबों के लिए रिकॉर्ड घरों का निर्माण हुआ है, जबकि बंगले में रहने वाली सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।

उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए आपातकाल लगाने वाले और उसका विरोध करने वाले एक साथ आ गए हैं। करोड़ों के बंगलों में रहने वाले लोगों ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। साथ ही कुछ राजनीतिक दल तीन तलाक बिल को पास करने में रोड़े अटका रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यूपी में 1.25 करोड़ शौचालयों का निर्माण करवाया। गरीबों की अच्छी सेहत के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की। उज्जवला योजना के तहत 80 लाख गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए। हम एक-एक इंच जमीन को विकास से जोड़ेंगे। सरकार का एक ही मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास।
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में एसयूवी और बस में टक्कर, छह लोगों की मौत, 12 अन्य घायल