शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivsena on Pathankot attack
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 5 जनवरी 2016 (12:48 IST)

पठानकोट हमले पर शिवसेना बोली, चाय के बदले 7 जवान शहीद...

पठानकोट हमले पर शिवसेना बोली, चाय के बदले 7 जवान शहीद... - Shivsena on Pathankot attack
मुंबई। पठानकोट आतंकवादी हमले को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की जमकर आलोचना की है। संपादकीय में लिखा गया है कि मोदी के 'चाय' के कारण हमारे सात जवान शहीद हो गए।
 
 
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में कठोर शब्दों में लिखे संपादकीय में कहा है कि इस हमले ने साबित किया है कि हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं, भारत की आंतरिक सुरक्षा भी धाराशायी हो गई है और शहीद हुए जवानों को सोशल नेटवर्किंग साइटों पर श्रद्धांजलि देने का एकमात्र राष्ट्रीय कार्य चल रहा है।
 
संपादकीय में कहा गया, 'नवाज शरीफ के साथ एक कप चाय के बदले में हमारे सात जवान शहीद हो गए..इस घटना ने साबित किया है कि हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं और हमारी आंतरिक सुरक्षा भी लड़खड़ा रही है। छह आतंकियों की जिंदगी देकर पाकिस्तान भारत की इज्जत तार-तार करने में सफल रहा है।'
 
सरकार पर निशाना साधते हुए सत्ताधारी गठबंधन के इस घटक दल ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री पिछले ही सप्ताह अपने समकक्ष नवाज शरीफ के मेहमान बनकर लाहौर गए थे। उस समय, हमने उन्हें पाकिस्तान पर यकीन न करने की चेतावनी दी थी।'
 
संपादकीय में कहा गया, 'देखो, आज किस तरह से हमारे साथ विश्वासघात किया गया। यदि पाकिस्तान भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता है तो उसे तत्काल ही जैश-ए-मुहम्मद के मौलाना मसूद अजहर को भारत के हवाले करना चाहिए।'
 
शिवसेना ने यह भी कहा कि अगर आज कांग्रेस सत्ता में होती तो पाकिस्तान पर हमला बोलने और सैनिकों की मौतों का बदला लेने की मांगें उठ रही होतीं लेकिन अब इस घटना पर ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी दुनिया को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब समय आ गया है कि वह भारत पर अपना ध्यान केंद्रित करें।
 
शिवसेना ने यह भी कहा कि यदि भारत पठानकोट आतंकी हमले का बदला नहीं लेता है तो फिर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी सेना, शस्त्रों और युद्धक सामग्री का प्रदर्शन बेमाने होगा। (भाषा)