सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 दिसंबर 2018 (09:41 IST)

शरद पवार ने की सोनिया-राहुल की तारीफ, पीएम मोदी पर साधा निशाना

शरद पवार ने की सोनिया-राहुल की तारीफ, पीएम मोदी पर साधा निशाना - Sharad Pawar
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनके बेटे तथा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को गर्व होना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नृशंस हत्या के बावजूद उन लोगों ने गरीबों की सेवा जारी रखी।


पवार ने इस दौरान गांधी परिवार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि गुजरात में उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में जब निर्दोष लोग मारे जा रहे थे तो उन्होंने कुछ नहीं किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में गुजरात के किसी खास मामले का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों का हवाला दिया। राकांपा नेता यहां से 300 किलोमीटर दूर सतारा जिले में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। 
ये भी पढ़ें
बाबा रामदेव को नहीं मोदी की जीत का भरोसा, बोले अगला पीएम कौन, बताना मुश्किल...