रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev says, don't know who will be next PM
Written By
Last Updated :मदुरै , बुधवार, 26 दिसंबर 2018 (11:17 IST)

बाबा रामदेव को नहीं मोदी की जीत का भरोसा, बोले अगला पीएम कौन, बताना मुश्किल...

बाबा रामदेव को नहीं मोदी की जीत का भरोसा, बोले अगला पीएम कौन, बताना मुश्किल... - Baba Ramdev says, don't know who will be next PM
मदुरै। योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश में राजनीतिक हालात कठिन है। उन्होंने कहा कि यह बता नहीं कह सकते कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा?
 
रामदेव ने कहा कि वह राजनीति पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर रहे हैं और न ही किसी का समर्थन या फिर उसका विरोध करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य साम्प्रदायिक या हिन्दू भारत बनाना नहीं है। हम आध्यात्मिक भारत और विश्व बनाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रामदेव किसी तरह की राजनीतिक पार्टी बनाने से इनकार कर चुके हैं।