• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shaheed Lance Naik Mohan Nath Goswami
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जनवरी 2016 (13:32 IST)

10 आतंकियों मार गिराने वाले शहीद लांसनायक मोहननाथ गोस्‍वामी को अशोक चक्र

Shaheed Lance Naik Mohan Nath Goswami
नई दिल्‍ली। 2 सितंबर 2015 को जम्‍मू और कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले के हाफरुदा जंगल में छुपे आतंकियों के साथ 11 दिन चली मुठभेड़ में 10 आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले लांसनायक मोहन नाथ गोस्‍वामी (मरणोपरांत) को शांतिकाल के देश के सर्वोच्‍च सैन्‍य अवॉर्ड अशोक चक्र से सम्‍मानित किया गया। देश के 67वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लांसनायक गोस्‍वामी की विधवा भावना गोस्‍वामी को यह सम्‍मान प्रदान किया।

दोनों पक्षों (सेना और आतंकी) के बीच हुई गोलीबारी में लांस नायक गोस्‍वामी के दो साथी जवान घायल हो गए। उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए खुद घायल होने के बावजूद अपने साथियों की जान बचाई। भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा का पालन करते हुए लांसनायक गोस्‍वामी ने अपनी चोटों की परवाह नहीं करते हुए देश के लिए जान न्‍योच्छावर कर दी।
 
लांसनायक गोस्‍वामी उत्‍तराखंड के नैनीताल जिले से थे और उनके परिवार में पत्‍नी और सात साल की बेटी है। गौरतलब है कि शांति के समय में प्रदान किए जाने वाला अशोक चक्र अवॉर्ड जंग के मोर्चे पर प्रदान किए जाने वाले सम्‍मान परमवीर चक्र के समकक्ष माना जाता है।