मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Service chiefs call on defence minister Rajnath Singh
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (14:43 IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले तीनों सेना प्रमुख

Defense Minister Rajnath Singh
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में तीनों सेना के प्रमुख से मुलाकात की। रक्षा मंत्री ने ऐसे समय में तीनों सेना प्रमुख के साथ बैठक की है जब पाकिस्तान को लेकर सीमा पर तनाव चल रहा है।
 
पीआईबी ने मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है। इसमें थल सेना प्रमुख बिपिन रावत, नेवी चीफ करमबीर सिंह और वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बार-बार संघर्ष विराम के उल्लंघन करने पर उसे मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को तबाह किया था।
 
तब रक्षा मंत्री ने कहा था कि वे इन घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं। कश्मीर 31 अक्टूबर से केंद्र शासित प्रदेश बनने जा रहा है। ऐसे इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाने के प्रयास जारी