• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Scandal JNU, Delhi, Rajnath Singh, Home Minister, Hafiz Saeed
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 14 फ़रवरी 2016 (17:49 IST)

JNU कांड के प्रदर्शन को आतंकी हाफिज सईद का समर्थन

JNU कांड के प्रदर्शन को आतंकी हाफिज सईद का समर्थन - Scandal JNU, Delhi, Rajnath Singh, Home Minister, Hafiz Saeed
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में पिछले दिनों देशद्रोह संबंधी जो भी कांड हुआ, उसे पाकिस्तान के आतंकी संगठन के लश्करे तैयबा के मुखिया हाफिज सईद का समर्थन प्राप्त है। गृहमंत्री ने दोबारा कहा कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी।

गृहमंत्री ने साफ कहा कि यह पूरे देश का मामला है और इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। मैं देश के सभी संगठनों व राजनीतिक पार्टियों से कहता हूं कि ऐसे किसी मामले पर, जहां देश विरोधी नारे लग रहे हों, वहां सभी को एकसाथ खड़े होना चाहिए।

राजनाथ सिंह ने कहा कि जेएनयू मामले में जो भी निर्दोष होगा उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राष्ट्रभक्ति का सवाल होता है तो सभी को एकसाथ खड़े होना चाहिए। राजनाथ ने कहा कि जेएनयू में जो कुछ हुआ है उसे हाफिज सईद का भी समर्थन प्राप्त है।

राजनाथ सिंह ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर कहा है कि पुलिस ने सोच-समझकर ही कोई फैसला किया होगा। पुलिस के पास क्या सबूत हैं फिलहाल उनके पास इसकी जानकारी नहीं है। गृहमंत्री ने जेएनयू की घटना पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और वामपंथी नेताओं के दौरों और दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा अलग जांच कराए के ऐलान पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

उल्लेखनीय है कि जेएनयू में 9 फरवरी को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी मनाई गई थी जिसमें भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगे थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 12 फरवरी को देशद्रोह के आरोप में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।