सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Savings Account Holder, SBI
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 मार्च 2018 (16:50 IST)

बचत खाताधारकों को एसबीआई की राहत

बचत खाताधारकों को एसबीआई की राहत - Savings Account Holder, SBI
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम औसत मासिक राशि (एएमबी) नहीं रखने पर लगाए जाने वाले दंड शुल्क को तीन चौथाई से भी कम कर दिया है।


शुल्क की नई दरें दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी। मेट्रो और शहरी क्षेत्र में एएमबी न्यूनतम सीमा से कम होने पर पहले बैंक 50 रुपए मासिक दंड और उसके साथ माल एवं सेवाकर (जीएसटी) वसूल करता था। अब इसे घटाकर अब 15 रुपए और जीएसटी कर दिया गया है। इससे बैंक के 25 करोड़ ग्राहकों को लाभ होगा।


बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्र में एएमबी कम होने पर दंड शुल्क 40 रुपए की जगह 12 रुपए और जीएसटी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 10 रुपए और जीएसटी कर दिया गया है। बैंक के प्रबंध निदेशक (खुदरा एवं डिजिटल बैंकिंग) पीके गुप्ता ने कहा कि बैंक ने इन दरों में यह कटौती ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया एवं उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए की है।

इसके अलावा बैंक अपने ग्राहकों को उनके नियमित बचत खाते को प्राथमिक बचत बैंक जमा खाते (बीएसबीडी) में परिवर्तित कराने का विकल्प भी दे रहा है। इन खातों में जमा राशि कम होने पर भी दंड नहीं लगता। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की पुलिस से गुहार...