गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fraud with sbi used car loan for producing film
Written By
Last Modified: चेन्नई , रविवार, 4 मार्च 2018 (07:55 IST)

एसबीआई से धोखाधड़ी, महंगी कारों के लिए लिया ऋण, बना दी फिल्म

एसबीआई से धोखाधड़ी, महंगी कारों के लिए लिया ऋण, बना दी फिल्म - fraud with sbi used car loan for producing film
चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक से धोखाधड़ी का एक और मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक कबड्डी खिलाड़ी सहित 13 व्यक्तियों ने महंगी कारें खरीदने के लिए 3.29 करोड़ रुपए का ऋण लिया लेकिन धनराशि का दुरूपयोग एक तमिल फिल्म के निर्माण में किया।
 
धोखाधड़ी सामने आने पर मद्रास उच्च न्यायालय ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक अर्जी पर फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी। न्यायमूर्ति सी वी कार्तिकेयन ने ऋणदाता के दीवानी मुकदमे पर अंतरिम आदेश पारित करके व्हाइट स्क्रीन प्रोडक्शंस को 16 मार्च 2018 तक फिल्म रिलीज करने से रोक दिया।
 
प्रोडक्शन हाउस का प्रतिनिधित्व कबड्डी खिलाड़ी राजा द्वारा किया जा रहा है और वह ऋण लेने वाले 13 व्यक्तियों में शामिल है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
मेघालय में तीन महिलाएं जीतीं, नागालैंड में नहीं खुला खाता