शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Samajwadi Party broke
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (17:10 IST)

समाजवादी यादव परिवार में शक्ति परीक्षण, जीते अखिलेश

समाजवादी यादव परिवार में शक्ति परीक्षण, जीते अखिलेश - Samajwadi Party broke
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायमसिंह यादव और शिवपालसिंह यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव और पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव को पार्टी से छह साल के निकाले जाने के बाद शनिवार को आज दोनों की गुटों का शक्ति परीक्षण है। अब देखना होगा कि आज पारिवारिक घमासान में क्या नया मोड़ आने वाला है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुलायमसिंह यादव का परिवार बिखर चुका है। घटना से जुड़ी खबरों का लाइव अपडेट...
 
 
*

* शिवपाल ने कहा सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे।... अब पिता और पुत्र मिलकर उम्मीदवारों की नई लिस्ट बनाएंगे।


* शिवपाल यादव ने एक ट्‍वीट कर इस फैसले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि नेताजी के आदेश पर अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन रद्द कर दिया गया है। अब सव मिलकर उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे। 

* मुलायम परिवार में सुलह। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव का निष्कासन रद्द। अमरसिंह पर अभी कोई फैसला नहीं।

* मुलायम और अखिलेश के बीच विवाद सुलझने की खबरें। पता चला है कि अखिलेश यादव यादव का निष्कासन रद्द हो सकता है। माना जा रहा है कि रामगोपाल यादव की भी वापसी हो सकती है।  
* आजम खान की पहल पर हुई बाप और बेटे बीच बातचीत।

* अखिलेश ने मुलायमसिंह को 207 विधायकों की लिस्ट सौंपी
* मुलायमसिंह यादव ने शिवपाल यादव को बुलाया। आजम खान की मध्यस्थता में मुलायमसिंह के घुर बैठक चल रही है। बैठक में शिवपाल भी मौजूद। अमरसिंह को पार्टी से निकालने की मांग। 

* अखिलेश और उनके समर्थकों का मानना है कि अमरसिंह को पार्टी से निकाल दिया जाए। उल्लेखनीय है कि आजम खान भी अमरसिंह के कट्‍टर विरोधी हैं। 
* माना जा रहा है कि झगड़ा सुलझाने के लिए बीच का रास्ता सुलझाने निकालने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत अखिलेश यादव पार्टी के अध्यक्ष बनें, जबकि मुलायम पार्टी के संरक्षक हों। 
* मुलायम से मिलने घर पहुंचे अखिलेश यादव। अखिलेश के साथ आजम खान भी मौजूद।
* परिवार का झगड़ा सुलझाने की कोशिश।

* पारिवारिक ड्रामे में नया मोड़, आजम खान के साथ अखिलेश यादव मुलायम सिंह के घर पहुंचे

* मुलायम की बैठक से एक विधायक को निकाला।

*  बैठक में रो पड़े अखिलेश यादव और कहा- पिता को उत्तर प्रदेश जीत कर दूंगा।
* बैठक में अखिलेश भावुक हुए, कहा मैं पिता के साथ हूं। मैं पिता से अलग नहीं। बोलते हुए अखिलेश के आंसू निकले।

* सूत्रों के अनुसार 198 विधायक अखिलेश के यहां पहुंचे, जबकि 10 और विधायकों के समर्थन का दावा। बताया जा रहा है कि ये विधायक किन्हीं कारणों से नहीं आ सके। नेताजी के यहां 15 विधायक और 75 उम्मीदवारों के पहुंचने की सूचना है।
 
* लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह से बात की। उन्होंने कहा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट रहें। मुलायम पार्टी को एकजुट रखें। 
 
* मुलायम की बैठक में फिलहाल 67 उम्मीदवार और 11 विधायक पहुंचे। थोड़ी देर में ही मुलायम बैठक लेगें।
* सूत्रों के अखिलेश की बैठक में 150 से अधिक विधायक पहुंचे। 25 मंत्री भी मौजूद।
 
*मुलायम सिंह यादव द्वारा बुलायी गयी बैठक में भी लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। सपा कार्यालय में शिवपाल सिंह यादव, अतीक अहमद, नारद राय, राजकिशोर सिंह, अशोक बाजपेयी, मधुकर जेटली सरीखे नेता पहुंचे हैं। फिलहाल 67 उम्मीदार मुलायम के निवास पर पहुंचे। मुलायम सिंह यादव ने राज्य विधानसभा के लिए घोषित 393 प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है। मुलायम सिंह यादव की बैठक में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
 
*दोनों खेमों के समर्थकों में टकराव की आशंका के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास और सपा कार्यालय के आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। कमांडों की भी तैनाती की गयी है। फायर ब्रिगेड की कई गाडियां मौके पर खडी की गयी हैं। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। 
* अपनी स्थापनाकाल पांच नवम्बर 1992 के बाद से सर्वाधिक संकट से जूझ रही उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) के दोनो खेमों के अपने-अपने हठ पर कायम रहने की वजह से सुलह समझौते के आसार अब खत्म होते नजर आ रहे हैं।
 
* निष्कासन के खिलाफ मुलायम सिंह यादव के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने इस्तीफा दे दिया है।

* अतीक अहमद मुलायम सिंह के घर पहुंचे। अमरसिंह के बाद अतीक अहमद पर पार्टी में सबसे ज्यादा विवाद हुआ था। उल्लेखनीय है कि दोनों ही पर अखिलेश और उनके समर्थकों को पार्टी में शामिल करने को लेकर विवाद था। अतीक अहमद पर 42 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें से 6 हत्या के हैं।

* मुलायम के घर पसरा सन्नाटा, अभी कोई हलचल नहीं। सारे समर्थक अखिलेश यादव के घर के बाहर और भीतर। इसमें कोई शक नहीं- पिता पर भारी पुत्र। अखिलेश के घर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था। लगातार समर्थकों का आना जारी।

* अखिलेश यादव के घर के बाहर समर्थक डटे हुए हैं दूसरी तरफ डीजीपी जाविद अहमद, प्रमुख सचिव समेत सूबे के शीर्ष नौकरशाहों का मुख्यमंत्री से मुलाकात का सिलसिला जारी है।

* कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि मुलायम परिवार के झगड़े से बीजेपी और बसपा को फायदा हो सकता है। इससे पार्टी को नुकसान होगा।
* अखिलेश की बैठक में 134 विधायक पहुंचे। सरकारी आवास पर अखिलेश की बैठक। बैठक में रामगोपाल यादव भी मौजूद। अखिलेश की बैठक में लगातार समर्थकों का आना जारी।

* मुलायम सिंह यादव की सपा नेताओं के साथ आज दिन में होने जा रही बैठक से पहले, अखिलेश यादव ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की।

* अखिलेश यादव की बैठक के लिए विधायकों और मंत्रियों का उनके आवास पर पहुंचना शुरू। 100 से अधिक विधायक अखिलेश की बैठक में पहुंचे। मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध। 25 मंत्री भी अखिलेश यादव के घर पहुंचे।
 
* आजम खान किसी की भी बैठक में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीच-बचाव की कोशिश करूंगा।

* सपा के प्रवक्ता पद से त्यागपत्र देने वाली जूही सिंह ने कहा- जब मेरे मुख्यमंत्री को निकाल दिया गया है तो ये मेरा दायित्व बनता है कि मैं भी प्रवक्ता के पद से त्याग पत्र दे दूं। मैं नेता जी के खिलाफ नहीं हूं लेकिन अपने मुख्यमंत्री के साथ खड़ी हूं।

* अखिलेश के घर पर समर्थक जुटना शुरू
 
* अमरसिंह का बयान : अमर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'आज तो कुछ ऐसा लग रहा है कि रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा। राजनीति में ये जो कुछ हो रहा है ये बिल्कुल गलत है। मैं अपना पूरा समर्थन नेताजी को देता हूं। उनकी अवमानना पार्टी का अनुशासन भंग करने के समान है। उनके (मुलायम) के विरूद्ध कितने भी बड़े लोग जो कुछ भी काम कर रहे हैं, वो बिल्कुल असंवैधानिक, अनैतिक और गलत है।'

कल का घटनाक्रम जाने के लिए आग क्लिक करें...अखिलेश और रामगोपाल को किया पार्टी के बाहर 
 
* ममता का बयान : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने शनिवार सुबह अखिलेश यादव को फोन किया और कहा कि वो अखिलेश के साथ हैं आप डटे रहो। इससे पहले ममता ने समाजवादी पार्टी के आंतरिक उठा-पटक पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में जीत चाहे किसी को भी मिले, लेकिन भाजपा को एक वोट नहीं मिलना चाहिए।
* दरअसल आज मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सुबह 9 बजे सभी विधायकों की बैठक बुलाई है तो दूसरी ओर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपने घोषित प्रत्याशियों की भी बैठक बुलाई है। बैठक सुबह 10.30 बजे पार्टी कार्यालय 19 विक्रमादित्य मार्ग पर शुरू होगी।
 
गौरतलब है कि मुलायमसिंह यादव ने शुक्रवार को अनुशासनहीनता के आरोप में बेटे अखिलेश और चचेरे भाई रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। मुलायम ने कहा कि रामगोपाल अखिलेश का भविष्य खराब कर रहे हैं। उन्होंने बिना अधिकार हमसे पूछे बगैर पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने का ऐलान किया है। मुलायम ने कहा कि इन सबमें अखिलेश भी रामगोपाल के साथ हैं, लिहाजा दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।  
 
रामगोपाल यादव ने उन्हें और अखिलेश को निष्कासित करने के फैसले को अवैध बताया है और पार्टी प्रमुख पर असंवैधानिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया। रामगोपाल ने कहा कि वह अब भी सपा के महासचिव हैं और रविवार को उनके द्वारा बुलाई गई बैठक किसी भी हालत में होगी।