शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Salman khurshid, Congress leader, Song, Video, Kal ho na ho
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 अप्रैल 2015 (11:39 IST)

सलमान खुर्शीद के जर्मनी के राजदूत की पत्नी के साथ ठुमके (वीडियो)

सलमान खुर्शीद के जर्मनी के राजदूत की पत्नी के साथ ठुमके (वीडियो) - Salman khurshid, Congress leader, Song, Video, Kal ho na ho
कांग्रेस इन दिनों सत्ता से बेदखल है। अभी हाल ही में राहुल गांधी बैंकॉक से लौटे हैं और राजनीति में  सक्रिय नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता वीडियो पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं!   
अरे घबराइए नहीं, ये रीयल लाइफ नहीं, बल्कि रील लाइफ की तस्वीर है। 2003 में आ चुकी शाहरुख,  सैफ और प्रीति जिंटा की फिल्म 'कल हो ना हो' का जर्मन एंबेसी ने एक म्यूजिक एलबम बनाया है। इस  एलबम में भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टैनर इस फिल्म में शाहरुख खान का रोल करते दिख  रहे हैं और उनकी पत्नी एलिस प्रीति जिंटा की भूमिका में हैं। 
 
जर्मन एंबेसी ने 'कल हो ना हो' गाने पर एक म्यूजिक एलबम बनाया है। इस फिल्म में जिन्होंने सैफ  अली खान का रोल किया है उनका नाम सुनकर तो एक पल के लिए आप हैरान हो जाएंगे। पूर्व विदेश  मंत्री और कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने इस फिल्म में सैफ अली खान का रोल अदा किया है। आप  उनकी राजनिति से तो वाकिफ हैं लेकिन यहां पर खुर्शीद का अभिनय भी आप देख पाएंगे, उनका  रोमांटिक डांस देख पाएंगे। स्टैनर बॉलीवुड की अब तक 150 से ज्यादा फिल्में देख चुके हैं। इस वीडियो  में स्टैनर ने शाहरुख खान के हर एक स्टेप को कॉपी किया है।  
 
इस वीडियो का नाम 'लेबे जेटजट- कल हो ना हो' है। सलमान खुर्शीद ने मीडिया से कहा कि राजनीति में  हम जानते हैं कि 'कल हो ना हो' वैसे जिंदगी है जिसमें कल होगा या नहीं होगा इसकी गारंटी नहीं होती  इसलिए हमें अपना जीवन आज एक पल में पूरी तरह जी लेना चाहिए।
 
अगले पन्ने पर देखें वीडियो...

भारत-जर्मन संबंधों के बारे में चर्चा करते हुए खुर्शीद ने बताया कि हमारी संस्कृति लगभग एक समान है।  हालांकि हम जर्मन लोगों से बहुत कुछ सीख सकते हैं खासकर उनके अनुशासन से।   
माइकल स्टेनर ने बताया कि गाने की एक्टिंग उनके लिए काफी कठिन रही, क्योंकि वे हिन्दी नहीं जानते  थे। माइकल ने आगे बताया कि कि यह एक प्रकार की मेरे लिए चुनौती थी। शाहरुख और सैफ अली  खान एक्टिंग के मास्टर हैं और मुझे इनकी नकल करनी थी।
मैंने महसूस किया कि आप शाहरुख खान  की नकल नहीं कर सकते। वे एक बेहतरीन एक्टर हैं। हम इस वीडियो के जरिए बॉलीवुड और इन एक्टर्स  के लिए अपना सम्मान जाहिर करना चाहते थे। ये जर्मनी में बहुत फेमस हैं।       
 
बॉलीवुड एक सांस्कृतिक मंच है। यह एक ऐसा माध्यम है जिससे पूरे विश्व को एक धागे में पिरोया जा  सकता है। मैं और मेरी पत्नी बॉलीवुड के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और हम 150 से ज्यादा फिल्में देख चुके  हैं।
( courtesy : Youtube)