मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rvind Kejriwal says ED notice illegal, says summon an excuse to arrest him
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 20 मार्च 2024 (16:29 IST)

ED के सामने जाना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल, पर सता रहा है इस बात का डर, HC में वकील का खुलासा

समन के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती

ED  के सामने जाना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल, पर सता रहा है इस बात का डर,  HC में वकील का खुलासा - rvind Kejriwal says ED notice illegal, says summon an excuse to arrest him
Delhi liquor scam : दिल्ली शराब घोटाला में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 8 बार समन दिया जा चुका है, लेकिन वे एक बार भी पेश नहीं हुए हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें ईडी के सामने जाने में कोई परेशानी नहीं, लेकिन उन्हें गिरफ्तारी से प्रोटक्शन चाहिए। 
 
CM केजरीवाल की एक याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। उन्होंने कोर्ट के सामने स्पष्ट किया कि वे एजेंसी के सामने पेश हो सकते हैं लेकिन उन्हें गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन चाहिए। 
 
कल केजरीवाल ने हाईकोर्ट में समन के खिलाफ याचिका दायर की थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का रुख जानना चाहा, जिसमें आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती दी गई है। 
ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ पिछले 8 समन में से 6 को नजरअंदाज करने पर दिल्ली की एक अदालत में दो शिकायत दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए शनिवार को अदालत ने केजरीवाल को जमानत दे दी। मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।
 
क्या बोलीं आतिशी : आतिशी ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा कि ईडी काफी सारे समन भेज रही है। केजरीवाल की ओर से लिखे गये पत्र की वैधता पर सवाल उठाकर वह इनके जवाब देने से बच रही है। ईडी ने उच्च न्यायालय में केजरीवाल की अर्जी का विरोध किया। उसने अर्जी खारिज करने की मांग की लेकिन उच्च न्यायालय ने उससे जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें
गौरव भाटिया की हड़ताली वकीलों से तू-तू मैं-मैं, एल्विश यादव से जुड़े मामले में पैरवी करने पहुंचे थे भाजपा प्रवक्ता