गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee, dollar, indian currency
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (13:49 IST)

व्यापार घाटा बढ़ने और तुर्की संकट से रुपया पहली बार रिकॉर्ड निचले स्तर पर

व्यापार घाटा बढ़ने और तुर्की संकट से रुपया पहली बार रिकॉर्ड निचले स्तर पर - Rupee, dollar, indian currency
मुंबई। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 43 पैसे गिरकर 70.32 पर पहुंच गया, जो इसका सर्वकालिक निचला स्तर है। मु्द्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 70.25 पर खुला और जल्द ही कुल 43 पैसे टूटकर 70.32 पर पहुंच गया।


पिछले सत्र के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.89 के निम्न स्तर पर बंद हुआ था। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की जबरदस्त मांग और विदेशी पूंजी की निकासी से घरेलू मुद्रा में कमजोर रुख देखा गया।

इसके अलावा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, व्यापार घाटे में अधिक बढ़ोतरी का भी रुपए पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश का व्यापार घाटा पांच साल के उच्च स्तर यानी 18 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुद्रा बाजार बंद रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब, क्रीमीलेयर सिद्धांत पर नहीं रोका जा सकता आरक्षण का लाभ