शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Robert Vadra
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 2 नवंबर 2014 (09:28 IST)

सवाल सुन पीला पड़ गया रॉबर्ट वाड्रा का चेहरा...

सवाल सुन पीला पड़ गया रॉबर्ट वाड्रा का चेहरा... - Robert Vadra
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा हरियाणा में उनके विवादास्पद भूमि सौदों के बारे में सवाल किए जाने पर आज अपना आपा खो बैठे और गुस्से में उन्होंने सवाल करने वाले पत्रकार का माइक्रोफोन हटा दिया।
 
टीवी चैनलों में एक वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि वाड्रा का चेहरा पीला पड़ा हुआ है और उन्होंने सवाल करने वाले रिपोर्टर से चार बार पूछा कि क्या वह अपने भूमि सौदे संबंधी सवाल पर गंभीर हैं।
 
अशोक होटल के भीतर वाड्रा ने शुरू में पत्रकार द्वारा किए गए कई सवालों के जवाब दिए। लेकिन भूमि सौदे संबंधी सवाल पर वाड्रा अपना आपा खो बैठे और उन्होंने सीधे रिपोर्टर की आंखों में झांकते हुए सवाल किया, 'मेरा मतलब है कि क्या आप गंभीर हैं? क्या आप गंभीर हैं ?... क्या आप गंभीर हैं ? ... क्या आप गंभीर हैं ?' इसके बाद वह आपा खो बैठे और उन्होंने माइक्रोफोन को दूर हटा दिया।
 
रिपोर्टर हरियाणा में नई भाजपा सरकार द्वारा सभी भूमि सौदों की (चाहे उसमें वाड्रा या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा या कोई अन्य शामिल हो) जांच कराने के फैसले पर वाड्रा की प्रतिक्रिया जानना चाह रहे थे।
 
वाड्रा को यह कहते हुए भी सुना गया, 'अपना कैमरा बंद करिए।' अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ आगे बढ़ते हुए उन्होंने कुछ दूरी से कहा, 'क्या आप पागल हैं? आपको हुआ क्या है ?' इस पर रिपोर्टर को यह कहते हुए सुना गया कि उसका सवाल जायज है।
 
इस पर वाड्रा ने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या रिपोर्टर वह सही व्यक्ति है जिसे भूमि सौदों संबंधी सवाल का जवाब दिया जाना चाहिए?
 
एक टीवी चैनल ने वाड्रा के कार्यालय द्वारा जारी बयान का हवाला देते हुए बताया है, 'यह एक निजी कार्यक्रम था और मीडिया को वहां नहीं आना था। यह कोई प्राइवेट इंटरनल रिपोर्टर था जिसने सवाल किए, न कि एएनआई के रिपोर्टर ने। (भाषा)